चीन से लगी सीमाओं पर जल्द होगा सड़क निर्माण पूरा – मोदी सरकार

0

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत-चीन सीमा से लगी 73 में से 27 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी सड़कों के 2022 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. लोकसभा में दी जानकारी की अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि उत्तरी सीमा से लगी चीन-भारत सीमा की 73 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है.

उन्होंने कहा, ‘इसमें से 27 सड़कों को पूरा कर लिया गया है और बाकी के दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की योजना है.’ उन्होंने कहा कि सड़क परियोजनाओं के निष्पादन में देरी की वजह जंगल, वन्यजीव व पर्यावरण संबंधी मंजूरी में लगने वाला समय है.

इसके अलावा कड़ी चट्टानों के खिचाव, भूमि अधिग्रहण में देरी, निर्माण सामग्री की उपलब्धता में मुश्किल और प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ से नुकसान इस कार्य में बाधा डालते हैं. उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही चीन-भारत सीमा से लगी चार सामरिक रेलवे लाइनों को मंजूरी दी गई है.

चीन द्वारा भूटानी क्षेत्र में सड़क निर्माण शुरू किए जाने को लेकर भारत-चीन सीमा पर गतिरोध जारी है. भारतीय जवानों ने चीनी सेना के सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया, जिसके बाद से यह गतिरोध शुरू हुआ है.

Previous articleघंटों कंप्‍यूटर पर काम करते हो तो बरतें ये 10 सावधानियां
Next articleकश्मीर में तिरंगे के डंडे को कंधा देने वाला कोई नहीं होगा: महबूबा मुफ्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here