चुनाव की तैयारियों पर संघ-बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक

0

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर पार्टी संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया.

अमित शाह बुधवार को लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां के आनंदी वाटर पार्क में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS के पदाधिकारी और बीजेपी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद बीजेपी के एक नेता ने बताया कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की.

विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
बैठक का मुख्य मुद्दा आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों के मददेनजर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यों के बारे में जनता के बीच में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार था. पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि यूपी सरकार ने पार्टी अध्यक्ष और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को राज्य सरकार के पिछले डेढ़ साल में किये गये विकास और जन कल्याणकारी कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की बाबत भी बताया.

संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘संघ के कार्यकर्ता बैठक में आते हैं और उस समय की सामाजिक परिस्थितियों पर हम लोग विचार करते हैं. जहां-जहां जो विचार हमारे कार्यकर्ताओं को काम करते समय मिलते हैं उनको लेकर छह महीने बाद हम लोग जमा होते हैं.’’

कृष्ण गोपाल ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के हमारे चालीस संगठनों में काम करने वाले हमारे स्वंयसेवक कार्यकर्ता यहां पर जमा हुए. यह हमारी नियमित बैठक है, जो समय-समय पर होती है, इसमें हम भिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हैं, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हैं. बैठक में बीजेपी के लोग भी आते हैं.’

राम मंदिर पर नहीं हुई बात?
संघ पदाधिकारी से पूछा गया कि क्या बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर चर्चा हुई? इस पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर चर्चा नहीं हुई. उनसे पूछा गया कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव पर आज की बैठक में कोई चर्चा हुई तो उन्होंने जवाब दिया कि चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई.

बैठक के बारे में जब बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘बीजेपी विकास के मुद्दे पर ऐसी बैठकें नियमित तौर पर करती है. यह राजनीतिक बैठक नहीं थी. यह बैठक राष्ट्रहित के संदर्भ में थी और बैठक में राष्ट्र के अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.’

Previous articleसपा नेता आजम खां बोले- मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं, मेरे ही नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा
Next articleअगर आप भी न्यूज पेपर में रखकर खाना खाते है तो हो जाए सावधान