जन अभियान परिषद द्वारा किया जा रहा है संबल योजना का प्रचार-प्रसार

0

शहडोल  – ईपत्रकार.कॉम |म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड गोहपारू तत्वाधान में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा लोगो की अजीविका में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु गठित समितियो के स्तर पर बैठको के माध्यम से जानकारी प्रदाय करने से बड़े परिवर्तनों को विकास के कार्यो को मूर्त रूप प्रदान किया जा सकता है। ग्राम विकास की अवधारणा को लेकर समितियों के सदस्य समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।

शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ की सफलता में दो महत्वपूर्ण घटक हैं। एक उनका कियान्वयन, दूसरा हितग्राहियों की पात्रता एवं लाभ के संबंध में जागरूकता। जन अभियान परिषद के द्वारा गठित समितियां, सी.एम.सी.एल.डी.पी छात्रों की मदद से दूसरे घटक में तत्परता से कार्य किया जा रहा है। शासन की जनहितैषी संबल योजना के माध्यम से समस्त पात्र हितग्राहियों तक लाभ प्रदाय को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से ये युवा सदस्य, जन जागरूकता करने का कार्य कर रहे है। ग्रामों मे ग्रामीणो के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे संबंल योजना के लाभो एवं प्रकिया की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही दीवाल लेखन के माध्यम से भी आमजनो को जाग्रत करने का कार्य किया जा रहा है।

Previous articleकुपोषण मुक्त करने में मैदानी कर्मचारियों की अहम भूमिका : संभागायुक्त श्री दुबे
Next article14 जुलाई 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन