जबलपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे एक सरकारी अफसर ने BJP प्रत्याशी से मांगी रिश्वत, सस्पेंड

0

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे एक सरकारी अफसर (रिटर्निंग ऑफिसर) को बीजेपी नेता से रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवार हरेंद्रजीत सिंह बब्बू शुक्रवार को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करने आए थे. उनके प्रतिनिधि ने जमानत राशि के रूप में दस हजार रुपये जमा किए.

तभी वहां तैनात सहायक ग्रेड-2 भारत सिंह राठौर ने प्रतिनिधि से कहा, यह तो मात्र दस हजार रुपए है…इसके बाद बाबू ने एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर अपने शर्ट की जेब में रख लिए.

यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी और अन्य मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने इस कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के विपरीत मानते हुए बाबू को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए.

Previous articleपति-अब बताओ भुलक्कड कौन है
Next articleआंवले का सेवन पथरी की समस्या में होता है फायदेमंद