जल्द आ रहा 10 रुपये का नया नोट,पुराने नोट चलन में बने रहेंगे

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि जल्द ही वह 10 रुपए का नया नोट जारी करेगा। आरबीआई ने कहा कि 10 के नए नोट में कुछ सिक्यॉरिटी फीचर्स को जोड़ा गया है। बैंक ने साफ किया कि 10 रुपए के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे।

रिजर्व बैंक के मुताबिक 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी के बाद अब वह 10 रुपये की नई करेंसी लेकर आ रही है. नई करेंसी महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन पर आधारित रहेगी| इस करेंसी में दोनों नंबर पैनल में इनसेट टेलर ‘L’ छपा होगा|
रिजर्व बैंक ने कहा है कि नई करेंसी को मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के नाम से प्रिंट किया जाएगा और करेंसी में प्रिंटिंग का वर्ष 2017 दिया जाएगा|

हालांकि नई करेंसी के बावजूद सर्कुलेशन में चल रही पुरानी करेंसी भी पूरी तरह से मान्य रहेगी| गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद देश में बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ 500 और 2000 रुपये की करेंसी जारी की थी|

आरबीआई ने नए नोटों की खास बात बताते हुए कहा, ‘नए नोटों में नोट नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाएंगे, वहीं पहले तीन अक्षर एक ही साइज के होंगे।’ पुराने नोटों के बारे में साफ करते हुए आरबीआई ने कहा, ’10 रुपए के सभी पुराने नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।’

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने मातृशक्ति, बेटियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
Next articleजनपद स्तर पर महिला संरक्षण केन्द्र स्थापित होंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here