जियो के बाद 4जी फीचर फोन लाने की तैयारी में कई कंपनियां

0

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन लॉन्च करने के बाद बाजार में मची उथल-पुथल के बीच कई मोबाइल कंपनियां इस साल के अंत तक सस्ते 4जी फीचर फोन बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं।

4जी चिपसेट बनाने वाली कंपनी स्प्रेडटर्म कम्यूनिकेशंस के नैशनल प्रेजिडेंट नीरज शर्मा ने, ‘हम 4-5 कंपनियों के साथ बातचीत के दौर में है जो फोन पेश करने की योजना पर काम कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि वह 2017 की चौथी तिमाही में अपना फोन बाजार में उतारेंगी।’

यही कंपनी रिलायंस के 4जी फीचर फोन ‘जियो फोन’ के लिए भी चिपसेट की आपूर्ति कर रही है। घरेलू कंपनी लावा पहले ही स्प्रेडटर्म के चिपसेट पर आधारित 4जी फीचर फोन बाजार में उतार चुकी है।

एक अन्य कंपनी की मीडियाटेक के चिपसेट पर आधारित 4जी फीचर फोन इस महीने के अंत तक उतारने की योजना है जिसकी कीमत 1,999 रुपये होगी।

Previous article2 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन
Next articleडिप्रेशन को हल्के में ना लें , हो सकता है जानलेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here