जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सांसद श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में सांसद श्री संजर ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं समेकित बाल विकास योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भोपाल शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, 12 नंबर बस स्टॉप एवं गंगा नगर निर्माण कार्य प्रगति पर है। मालीखेड़ी, भानपुर, खजूरीकलां, हिनौतिया आलम एवं राहुल नगर में निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिये उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शुक्रवार को स्थल निरीक्षण करेंगे।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भोपाल जिले को कुल 12907 आवास निर्माण का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है, जिसमें से 5892 आवास निर्माण पूर्ण हो चुके हैं। आवेदकों की सूची का परीक्षण कर हितग्राही चयन की प्रक्रिया जारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नागर ने ग्रामीण स्तर पर पुन: सर्वे कर शेष पात्र हितग्राहियों को भी आवास उपलब्ध कराने के लिये कहा।

कलेक्टर डॉ. खाडे ने ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों से कचरा उठाने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल के संबंध में डॉ. खाडे ने कहा कि ऐसी बसाहटें चिन्हित कर नलकूप खनन का कार्य सुनिश्चित करें जहां पेयजल स्त्रोंतो का अभाव है। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ियों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए डॉ. खाडे ने कहा कि आंगनवाड़ियों में निर्माण का कार्य बीडीए एजेंसी से वापस लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायत एवं नगर पालिका तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम को दिया जाना प्रस्तावित करें। आंगनवाड़ियों में पेयजल हेतु नल कनेक्शन एवं बिजली के लिये एक बत्ती कनेक्शन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये भी कहा। बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना एवं जननी सुरक्षा योजना आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।

Previous articleजानें क्यों गर्भवती महिला को नहीं जाना चाहिए मृत व्यक्ति के पास
Next articleशासन की समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे – अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री आर.के. चतुर्वेंदी