ज्वैलर्स स्ट्राइक: मुख्यमंत्रियों से बोले केजरीवाल- PM पर बनाओ दबाव

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख कर आभूषणों पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करने के लिए आग्रह किया है. सीएम केजरीवाल ने अन्य मुख्यमंत्रियों से पीएम से 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के लिए कहा है.

कुछ दिन पहले खुद अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को चिट्ठी लिख कर बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की थी.

बजट में घोषणा के बाद से देशभर के ज्वैलर्स इसके खिलाफ प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी ज्वैलर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद केजरीवाल ने उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने का वादा किया था.

बढ़ी एक्साइज ड्यूटी ज्वैलर्स के लिए खतरा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सोने के आभूषणों पर 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की थी. चांदी के आभूषण को इसमें शामिल नहीं किया गया था. हीरे और सोने के आभूषणों को शुल्क के दायरे में रखा गया था. इससे ज्वैलर्स को अपनी बिक्री कम होने का डर सता रहा है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.

Previous articleग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को महू से करेंगे
Next articleपेयजल के लिये हरसंभव उपाय करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here