टीसीएल ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन TCL 560

0

चीन की कंपनी TCL ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। टीवी सेट्स बेचने के लिए पहचानी जाने वाली इस कंपनी ने जो फोन भारत में उतारा है, उसका नाम TCL 560 है। इस फोन की खास बात है- आई वेरिफाई टेक्नॉलजी, जो यूजर की आंख से वेरिफिकेशन के बाद फोन को अनलॉक कर सकती है। जानें, क्या हैं इसके अन्य फीचर्स…

TCL 560 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 1.1 GHz का क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर लगा है। फोन की रैम 2 जीबी है और इंटरनल मेमरी 16 जीबी। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा लगा है, जिसके साथ LED फ्लैश लगी है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह ड्यूलसिम स्मार्टफोन 4G LTE, VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 2500 mAh की बैटरी लगी है, जिसे हटाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में लगी आई वेरिफाई टेक्नॉलजी फ्रंट कैमरे की मदद से से यूजर की आंख को स्कैन करती है, जब जाकर फोन का ऐक्सेस देती है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है। ऐमजॉन इंडिया पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू है।

Previous articleमंदिरों की जमीनों से अनधिकृत अतिक्रमण हटाये जायेंगे
Next articleमध्य प्रदेश में 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात – विडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here