ट्रंप का ऐलान, सीरिया से 2000 सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में आईएसआईएस पर जीत का दावा करते हुए अपने 2 हजार अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. ट्रंप के इस कदम से असाधारण भू-राजनीतिक परिणाम होंगे और अमेरिका के समर्थन से इस्लामिक स्टेट के जिहादियों से लोहा ले रहे कुर्दिश लड़ाकों की तकदीर अधर में लटक गई है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हमने सीरिया में आईएसआईएस को हरा दिया है. ट्रंप के प्रशासनकाल के दौरान वहां रहने की मेरी एकमात्र वजह है.’ हालांकि रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप ने सैनिकों को वापस बुलाने का काम 30 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है.

अमेरिका के अधिकारी ने कहा कि (सैनिकों की वापसी का) फैसला मंगलवार को किया गया. जब उनसे पूछा गया कि पूरे सीरिया से सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘पूर्ण वापसी, सभी मतलब सभी.’ हालांकि अधिकारी ने कोई समय सीमा नहीं बताई.

उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि बल की सुरक्षा बरकरार रहे, लेकिन यथाशीघ्र.’

फिलहाल सीरिया में करीब 2000 अमेरिकी सैन्यबल हैं. उनमें से ज्यादातर सैनिक उन स्थानीय बलों के प्रशिक्षण मिशन में लगे हैं जो आईएसआईएस से दो-दो हाथ कर रहे हैं.

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज नामक मुख्य संघर्ष बल की एक बड़ी टुकड़ी कुर्दिश की है जिसे तुर्की आतंकवादी समूह के रूप में देखता है.

Previous articleअगर आप के शरीर में हैं तिल और मस्से तो हो जाएं सावधान
Next articleमौके को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए: गंभीर