पाकिस्तान में भगत सिंह शहीदी दिवस कार्यक्रम के लिए मांगी गयी सुरक्षा

0

पाकिस्तान में स्थित भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो फाउंडेशन के अध्यक्ष वकील इमतियाज राशिद कुरैशी ने लाहौर हाईकोर्ट में इस बाबत एक याचिका डाल दी. लाहौर हाईकोर्ट के जज आबिद अजीज शेख सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे.

याचिका में फाउंडेशन के चेयरमैन और वकील इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा है कि 23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर आतंकियों से धमकियां मिली हैं. हमने प्रांतीय सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की लेकिन उन्होंने सकारात्मक जवाब नहीं दिया.

राशिद कुरैशी ने इस बाबत कहा कि कार्यक्रम को लेकर धार्मिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं. उन्होंने कहा, हमने प्रांत सरकार और शीर्ष पुलिस अधिकारी से इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने इस पर सकारात्मक ढंग से जवाब नही दिया.

यहां यह बताते चलें कि शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि 23 मार्च को है.

Previous articleकॉलेज में पहला दिन शुरू करने से पहले आजमाएं ये टिप्‍स
Next articleदिल्ली पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, PM-राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here