तुर्की की राजधानी अंकारा में सेना के काफिले को बनाया निशाना, धमाके में 28 की मौत

0

तुर्की के अंकारा में सेनाकर्मियों को ले जा रही गाड़ियों को निशाना बनाने के लिए एक आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया है. तुर्की पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अंकारा के गवर्नर ऑफिस ने बताया कि एक गाड़ी में हुए बम धमाके में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है.

तुर्की के उप प्रधानमंत्री नोमान कुतरुलमस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री मेहजिनोगलु ने बताया कि इस हमले में 61 लोग घायल हुए हैं और 14 अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.

तुर्की आर्म्ड फोर्सेस(टीएएफ) ने भी पुष्टि की है कि सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए बम से लदे एक वाहन में धमाका किया गया. टीएएफ ने इसे आतंकी हमला बताया है.

हमले के तुरंत बाद टीएएफ ने लिखित बयान जारी कर कहा कि सेना की सर्विस बसों को निशाना बनाते हुए धमाका किया गया, जिस वक्त वो ट्रैफिक लाइट पर रुकी हुई थी. सेना ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बसों में कितने सैनिक सवार थे.

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमले में चार मिलिट्री वाहन और एक आम कार के परखच्चे उड़ गए.

Previous articleहर काम में उत्तम फल देते हैं शुभ मुहूर्त
Next articleकिसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का लें संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here