तेजप्रताप ने कहा-मेरे और ऐश्वर्या के विचार मेल नहीं खाते, मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता

0

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी पटना के सिविल कोर्ट में दायर की है। इस बात की पुष्टि करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि यह सच है कि मैंने तलाक के लिए आवेदन दिया है। मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता।

तेजप्रताप ने कहा कि हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मोहरा बनाया गया। मेरे और ऐश्वर्या के विचार मेल नहीं खाते हैं। मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। तलाक पर मां और भाई से मेरी बात हो चुकी है। मैंने सोच समझकर फैसला लिया है और मैं अब किसी की नहीं सुनने वाला हूं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक बार जो तीर कमाने से निकल जाता है वह वापस नहीं आता।

साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि मैंने इस बारे में परिवार वालों से भी बात की थी लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मजबूरन मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बहू और बेटे की तलाक की खबर सुनकर रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर तेजप्रताप अपने पिता से मिलने के लिए रांची रवाना हो चुके हैं। तेजप्रताप के अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले ने लालू परिवार को सकते में डाल दिया है।

गौरतलब है कि इसी साल 12 मई को तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। तेजप्रताप ने पटना की सिविल कोर्ट में 13(1)(1A) हिन्‍दू मैरेज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। तेजप्रताप ने अपने वकील यशवंत कुमार शर्मा के माध्यम से प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। 29 नवंबर को कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा।

Previous articleफिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतरनाक एक्शन करते दिखे अक्षय-रजनीकांत
Next articleअयोध्या मामला : राम मंदिर बना तो स्वाभाविक सबको खुशी होगी- राजनाथ