दिल्ली की हवा में कोई भी ऐथलीट नहीं दे पाएगा अपना बेस्ट : ललिता बाबर

0

रियो ओलिंपिक में 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की महिला ऐथलीट ललिता बाबर करीब साल भर बाद ट्रैक पर वापसी कर रही हैं। ललिता बीएसएफ हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दिल्ली आईं हैं।

 यह स्टार लॉन्ग डिस्टैंस रनर दिवाली के बाद दिल्ली की बदली आबो हवा में खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रही हैं और मान रहीं हैं कि इन हालात में किसी भी ऐथलीट के लिए अपना बेस्ट दे पाना आसान नहीं होगा। ललिता विवाह सूत्र में बंधने के कारण जुलाई में हुई एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकी थीं।

ललिता ने कहा, ‘फिलहाल दिल्ली की हवा सचमुच में एक ऐथलीट को फायदा नहीं पहुंचाने वाली। मैं पिछले कई दिनों से धर्मशाला में प्रैक्टिस कर रही थी। रेस में भाग लेने के लिए दिवाली के बाद दिल्ली पहुंची हूं। दोनों जगह की आबो-हवा में बहुत फर्क है। मैंने दुनिया भर में कई जगह रेस में भाग लिया है, लेकिन जो हालात फिलहाल दिल्ली में हैं वैसे हालात में मैं पहले कभी नहीं दौड़ी। इस दम घोंटते हालात में किसी भी ऐथलीट के लिए अपना बेस्ट दे पाना आसान नहीं होगा।’

Previous article‘‘बदल रहा रतलाम-बन रहा नया रतलाम’’ का स्वप्न 2022 में पूरा होगा – श्री काश्यप
Next articleअब रेलवे अपने सभी प्रोजेक्ट्स की कराएगी ड्रोन से एरिअल मैपिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here