दिल्ली हिंसा: जानबूझकर भड़काई गई हिंसा-अधीर रंजन चौधरी

0

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह देश में ‘जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश’ थी। दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में बुधवार तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ सरकार सांप्रदायिक घृणा और हिंसा को दिल्ली में रोकने में बुरी तरह से विफल रही जिसके परिणामस्वरूप पुलिसकर्मी और अन्य की मौत हो गई। यह भारत जैसे देश के लिए बेहद शर्म की बात है।”

ट्विटर पर चौधरी ने कहा कि यह सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास था और इस पर प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप्पी साधे हैं। दिल्ली में हिंसा पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने बुधवार को लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मौजूदा स्थिति की गहन समीक्षा की है।

Previous article27 फ़रवरी 2020 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहिंसा प्रभावित इलाकों में काबू हालात, अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 18 FIR-दिल्ली पुलिस