देश के नए खेल मंत्री बने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़

0

नई दिल्ली। वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले स्टार निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया है। वे विजय गोयल की जगह लेंगे। गोयल का भी विभाग बदलकर उन्हें संसदीय मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है।

राज्यवर्धन सिंह ने शूटिंग में अपने करियर की शुरुआत 1990 के मध्य में की थी। इसके कुछ वर्षों के बाद वो भारत के लिए व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले शूटर बने। 2004 एथेंस ओलिंपक में मेन्स डबल ट्रैप प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। ओलंपिक में भारत की तरफ से इतिहास रचते हुए मेडल जीतने के एक साल पहले ही उन्होंने सिडनी में 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीता था।

राठौड़ अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। भारतीय सेना से समयपूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद राठौड़ 2013 में भाजपा से जुड़े और मई 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का पद संभाला। बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले एक और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर राठौड़ को बधाई दी है।

Previous article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleतिलक लगाने और पैर छूके प्रणाम करने के है ये जबरदस्त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here