नगरों में वर्षाजन्य बीमारियों से बचाव और मच्छरों के सफाये के लिए दवा का छिडकाव करायें-कलेक्टर

0

मन्दसौर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री ओमप्राकश श्रीवास्तव ने गुरूवार की शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी नगरों में चल रहें कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण (पीओ डूडा), जिले के सभी 10 नगरीय निकायों के सीमएओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पीओ डूडा एवं सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वे नगर पालिका मंदसौर एवं अन्य सभी नगर परिषदों में साफ-सफाई कार्य हेतु निरंतर अभियान चलायें। नागरिकों को अपने घर, आस-पास के परिवेश, मोहल्ले और पूरे नगर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि पीओ डूडा सभी नगर परिषदों के कार्यालयों में जाकर साफ-सफाई अभियान की समीक्षा करें।

उन्होने कहा कि नगरों में वर्षाजन्य बीमारियों से बचाव और मच्छरों के सफाये के लिए दवा का छिडकाव करायें। सभी सीएमओं उनके नगरों में वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण कर लें और निर्माण कार्य व बजट उपयोग का उपयोगिता प्रमाण पत्र परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जमा करायें। जीर्ण-शीर्ण भवनों को संबंधित भवन स्वामी को नोटिस देकर डिसमेन्टल कर दें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो पायें। नागरिको को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाये और भविष्य के लिए जल संरक्षण के उपाय भी किये जायें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सभी सीएमओं से उनके नगरों में निवासरत सभी नागरिकों को की जा रही जलापूर्ति व्यवस्था और रोटेशन (जल उपलब्धतानुसार आपूर्ति के दिन) की जानकारी भी ली।

Previous articleरोहिंग्या मुस्लिमों को वापस ले म्‍यांमार-शेख हसीना
Next articleकेंद्र से सलाह-मशविरे का मतलब है योजना को सालों के लिए लटकाना- मनीष सिसोदिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here