“नमामि देवी नर्मदे” सेवा यात्रा का पहला दिन

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा के उदगम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के विकास एवं जनता की सुख समृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण की अकांक्षा के साथ माँ नर्मदा को चुनरी चढ़ाई। नर्मदा मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ एवं साधु-संतों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। यहीं से नर्मदा जय घोष के साथ 144 दिवसीय नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा का आगाज भी किया।

पूजा-अर्चना में महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी, चिदानंद स्वामी, कल्याण दास, अखिलेश्वरा नंद एवं विवेकानंद महाराज, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे, सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री संजय पाठक, सांसद श्री नंदकुमार चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Previous articleधरती पर अगर कोई भगवान है, तो वह है किसान
Next articleपौधा नहीं हमने जीवन लगाया है-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here