नवरात्रि के अवसर पर ज़रूर ट्राइ करें जीरा आलू

0

नवरात्रि शुरू मतलब आपका व्रत भी शुरू हो जाता है | ऐसे में आप बहुत कंफ्यूज रहते हैं क्या खाएं क्या न खाएं, क्योंकि खाने के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं है लेकिन फिर भी आपको अपने उपवास में बहुत सोच समझकर खाना चाहिए | जीरा आलू आलू की एक स्वादिष्ट सूखी सब्जी है | यह बनाने में बहुत ही सरल है | और अगर पहले से ही आलू उबाल के रखे हो तो फिर यह सब्जी 5 ही मिनट में तैयार हो जाती है | तो आइए जानते हैं इसकी विधि के बारे में……
सामग्री

  • चार या पांच उबले हुए आलू
  • एक चम्मच जीरा
  • कटी हुई धनिया की पत्तियां
  • कटी हुई हरी मिर्च
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा चम्मच लाल मिर्च का पाउडर
  • आधा चम्मच नींबू का रस
  • दो चम्मच कुकिंग तेल
  • टेस्ट के लिए सेंधा नमक

विधि

  • सबसे पहले पैन में कुकिंग ऑयल डालें और उससे बाद पैन में जीरा डालें |
  • जब जीरा भूरा हो जाय तब इसमें हरी मिर्च डालें| कुछ देर मिर्च को पकायें |
  • उसके बाद इसमें उबाला हुआ आलू डालें| अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च का पाउडर और सेंधा नमक डालें |
  • पांच मिनट तक पकायें| उसके बाद नींबू का रस और धनिया की कटी हुई हरी पत्तियां मिलायें |
  • कुछ देर तक धीमी आंच में पकायें |
  • जीरा आलू अब तैयार है |
Previous articleमोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी जी को स्टेज से उतारा-राहुल गांधी
Next articleखराब फॉर्म और चोटों के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था: नीशाम