नवाज शरीफ से मिले पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने बुधवार को अपने कार्यकाल के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर नए मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक अब्बासी के काफिले को देश के उत्तरी रिजॉर्ट शहर मुर्री पहुंचते देखा गया जहां शरीफ प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अपने परिवार के साथ रह रहे है। शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संसद में बहुमत से ज्यादा विधायक है। पाकिस्तान के राजनीति के जानकारों के मुताबिक अब्बासी शरीफ के मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्यों को नए मंत्रिमंडल में भी जगह देंगे।

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण ही होना है। पूर्व प्रधानमंत्री की इस मुलाकात के दौरान शरीफ के भाई एवं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। संसद में बहुमत पाने वाले अब्बासी 45 दिनों तक देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे जिसके बाद शहबाज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएंगा। प्रधानमंत्री बनने के लिए शहबाज को 45 दिनों तक नेशनल असेंबली का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा। गौरतलब है कि पनामा गेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद शरीफ की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया।

Previous articleपाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए शाहिद खाकान अब्‍बासी
Next articleदिल का दर्द ज़बाँ पे लाना मुश्किल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here