नीतीश के मंत्री पर ‘जय श्री राम’ बोलने से हुआ फतवा जारी, मंत्री ने कहा – 100 बार बोलूंगा

0

बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री खुर्शीद अहमद के खिलाफ फतवा जारी हो गया है. खुर्शीद अहमद के खिलाफ ये फतवा इमारत शरिया द्वारा जारी किया गया. दरअसल, मंत्री ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था, जिस कारण उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया.

फतवा जारी होने पर मंत्री ने कहा कि भगवान जानता है कि ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के पीछे मंशा क्या थी. मेरा काम बताएगा कि मैं कौन हूं. अगर मुझे बिहार के लोगों के लिए विकास और सामंजस्य के लिए ‘जय श्री राम’ कहना पड़ता है तो मैं कभी इससे पीछे नहीं हटूंगा. बिहार के लिए मैं 100 बार ‘जय श्री राम’ बोलूंगा.

खुर्शीद अहमद ने कहा कि मैं इमारत शरिया का सम्मान करता हूं. उन्हें फतवा जारी करने से पहले मेरा इरादा पूछना चाहिए था. मुझे डर क्यों होना चाहिए ? हम सभी इंसान हैं और इस्लाम का कहना है कि किसी से नफरत नहीं करो. आपको प्रेम फैलाना चाहिए.

Previous articleमेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
Next articleक्या आप जानते है मंदिर जाने के यें चमत्कारी लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here