नेपाल को 1 करोड़ के नोट देगा भारत

0

काठमांडू। भारत में नोटबंदी की घोषणा के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे देश नेपाल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 100-100 रुपए के 1 करोड़ नोट उपलब्ध कराएगा।

नेपाल के एक दैनिक में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिकद, आरबीआई ने नोटबंदी के कारण 100 रुपए के नोटों की कमी की समस्या को दूर करने का नेपाल का आग्रह स्वीकार करते हुए नेपाल राष्ट्रीय बैंक (एनआरबी) को 100-100 रुपए के 1 करोड़ नोट (कुल मूल्य 1 अरब रुपए) देने पर सहमति दे दी है।

नेपाल पहले से ही भारत से 100 रुपए के नोट आयात करना चाह रहा था, लेकिन नोटबंदी की वजह से यह योजना अटकी पड़ी थी। नोटबंदी के बाद भारत में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध कराने के कारण दबाव में आए आरबीआई ने नेपाल से स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करने को कहा था।

आरबीआई ने हाल ही में एनआरबी को पत्र लिखकर सूचित किया कि अब वह उसे 1 अरब रुपए देने के लिए तैयार है। एनआरबी अधिकारियों का कहना है कि भारतीय केंद्रीय बैंक इसी महीने यह राशि उपलब्ध करा देगा। नोटबंदी की घोषणा के बाद एनआरबी ने भी नोट बदलने की सीमा कम कर दी थी।

समाचार पत्र ने एनआरबी के कार्यकारी निदेशक जनक बहादुर अधिकारी के हवाले से कहा है कि भारतीय मुद्रा बदलने की सीमा पर तब तक पुनर्विचार नहीं किया जाएगा, जब तक कि आरबीआई नियमित विनिमय सुविधा मुहैया नहीं करा देता।

आरबीआई हर तिमाही में नेपाल को 6 अरब रुपए की विनिमय सुविधा देता है, लेकिन पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में नोटबंदी की वजह से यह सुविधा बाधित हो गई और नेपाल को अब तक महज 1.20 अरब रुपए ही मिल सके हैं।

मौजूदा समय में एनआरबी के पास साढ़े 3 अरब भारतीय मुद्रा है और 1 अरब रुपए और मिलने से वह अगले 8 से 9 महीने तक नेपाल में यहां के नागरिकों तथा भारतीय नागरिकों को विनिमय सुविधा दे पाएगा।

Previous articleXiaomi ने लॉन्च किया iphone7 से भी पतला TV
Next articleसिखों की बलिदानी परम्परा अदभुत और अद्वितीय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here