Xiaomi ने लॉन्च किया iphone7 से भी पतला TV

0

Xiaomi ने लास वेगास में चल रहे CES 2017 इवेंट में Mi Mix व्हाइट कलर वेरिएंट के बाद अपना लैटेस्ट Mi TV4 लॉन्च किया है. यह टीवी इस साल के अंत तक चाइना में मिलने लगेगा.

कंपनी का कहना है कि Mi TV 4 कंपनी का अब तक का सबसे पतला टीवी है. साथ ही इस लाइनअप में बेहतर सिनेमा अनुभव के लिए Dolby Atmos आडियो टेक्नोलॉजी लाने वाला यह पहला टीवी है. ये फ्रेमलेस डिजाइन में है. इसकी थिकनेस 4.9 mm है.

TV कितना पतला है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये Mi mix से 37% और iphone 7 से 30% तक पतला है. 4k रिजॉल्यूशन वाला ये TV 49, 55 और 65 इंच के दो अलग-अलग वेरिएंट में आएगा. Mi TV4 एक मॉड्यूलर TV है जिसको यदि अपडेट करना चाहें तो इसके मदरबोर्ड और बाकि पार्ट्स को बदला जा सकता है.

Xiaomi का यह नया टीवी, Mi TV BAR के साथ आएगा जिसमें 10 स्पीकर, 2 वायरलेस सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर मिलेगा. अभी तक इसकी कीमत का खुलासा का नहीं हुआ है. पर कंपनी के दिए आंकड़ों के हिसाब से भारतीय करंसी में इस टीवी की कीमत लगभग 1.35लाख रुपये तक होगी. Xiaomi ने कहा कि TV का एक बिना Dolby Atmos वाला वेरिएंट भी आएगा जो तकरीबन 1.02 लाख रुपये तक मिल सकता है. डिजाइन के अलावा इस TV में AI (Artificial Intelligence) बेस़्ड Patchwall भी डाला गया है.

Previous articleधोनी के उत्तराधिकारी के रूप में कोहली नैसर्गिक पसंद : गांगुली
Next articleमाथे पर सजी बिंदी आपका रूप ही नहीं सेहत भी निखारती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here