नेपाल में वाहन दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत,तीन लोग घायल

0

पश्चिमी नेपाल में एक जीप के मंगलवार को नाले में गिरने से वाहन में सवार एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार धार्मिक कार्यक्रम के लिए जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब बागलुंग जिले के भीमगीठे में जीप सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में नौ महिलाएं, चार पुरूष एवं एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है ।

Previous articleजमशेदपुर में बोले PM मोदी-झारखंड में 15 साल में 10 CM बदले गए
Next articleयूपी के राजभवन को उड़ाने की धमकी, 10 दिन में भवन खाली करें राज्यपाल