नोटबंदी को लेकर PM मोदी ने जनता से पूछे 10 सवाल

0

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 8 नवंबर से 500/1000 के पुराने नोटों पर बैन लगाने के फैसले को लेकर देश में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

नोटबंदी को लेकर मोदी ने मांगी जनता से राय
इसी को लेकर अब पीएम मोदी ने जनता से सीधे बात करने और उनकी राय जानने का निर्णय लिया है। पीएम ने आज अपने एप पर नोटबंदी को लेकर जनता से सीधे राय मांगी है। मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से बजे ट्वीट किया, ‘करंसी नोट्स के संबंध में लिए गए फैसले पर मैं आपका शुरुआती नजरिया जानना चाहता हूं।  सर्वे में हिस्सा लें। इस सर्वे के पीछे पीएम मोदी का मकसद यह जानना है कि लोग नोटबंदी पर क्या सोचते हैं? उन्हें कैसी-कैसी दिक्कतें आ रही हैं? और साथ ही देशहित में और क्या बेहतर किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए पीएम ने जनता से दस सवालों पर जवाब मांगा है।

मोदी ने पूछे जनता से दस सवाल
1. नोटबैन पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लडऩा चाहिए?
4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा।
7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल स्‍टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

Previous articleमोदी सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य बनाया
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here