पठानकोट हमला: मिग लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों के करीब पहुंच गए थे आतंकी

0

पठानकोट के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी महत्वपूर्ण जगह के बेहद करीब पहुंच गए थे जहां मिग लड़ाकू विमानों समेत हमलावर हेलीकॉप्टर और दूसरी महत्वपूर्ण ऊंचे मूल्य की संपत्तियां थीं. आतंकी इनसे महज 250 से 300 मीटर दूर रह गए थे.

80 घंटे चले ऑपरेशन में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था. हमले के दौरान आतंकी आर्मी के महत्वपूर्ण हथियारों और सामानों के करीब पहुंच गए थे लेकिन कमांडो उन्हें रोकने में सफल रहे.

एनआईए की जांच में सामने आया कि आतंकियों ने ‘सरदार’ ब्रांड के जूते पहन रखे थे जो कि पाकिस्तान के सियालकोट में बनते हैं. जांचकर्ताओं ने उन 6 छह जगहों की पहचान की थी, जहां से आतंकी 31 दिसंबर को भारत में दाखिल हुए थे.

आतंकी अपने साथ लाए हथियारों में से सिर्फ 10 फीसदी का ही उपयोग कर पाए. 90 फीसदी हथियारों का इस्तेमाल वो नहीं कर पाए.

हमले को लेकर एनआईए पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है.

Previous articleविराट कोहली ने जेम्स फॉकनर को दी नसीहत, जाओ अपना काम करो
Next articleशहरी गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये 14 अप्रैल से विशेष अभियान चलायें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here