पर्रिकर ने स्वीकारा,उरी हमला मे कहीं न कहीं तो चूक हुई

0

उरी आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुुधवार को यह स्वीकार किया है कि हमसे कुछ न कुछ तो चूक हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेहद संवेदनशील मामला है, जब कोई चूक हो जाती है और आप उसको सुधारने की कोशिश करते हैं तो यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम आगे से ऐसे कदम उठाएंगे जिससे अगली बार ऐसा कोई बड़ी घटना ना घटे।

पर्रिकर ने इस हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उरी हमले के लिए जिमेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और मोदी की यह टिप्पणी केवल बयानबाजी साबित नहीं होगी तथा भारत इसके अनुरूप जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि वह सामान्य तौर पर कथनी के बजाय करनी में विश्वास रखते हैं और चाहें तो वह भी कडी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जिम्मेदार देश है और इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार के बाद उचित कार्रवाई करेगा।

Previous articleप्रदेश के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है सरकार
Next articleपीएम मोदी 14 अक्टूबर को जाएंगे भोपाल, करेंगे शौर्य स्मारक का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here