पहले मैच में मारिन ने दी सिंधु को मात

0

प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण का आगाज रविवार को उम्मीद के मुताबिक बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ. बीते वर्ष रियो ओलंपिक के फाइनल में एकदूसरे का सामना कर चुकीं भारत की पी.वी. सिंधु और स्पेन की कैरोलीना मारिन अपनी-अपनी टीमों के लिए पीबीएल के मौजूदा संस्करण में एकबार फिर एकदूसरे के सामने थीं.

मारिन से हारीं सिंधु
हैदराबाद हंटर्स की ओर से खेल रहीं सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मारिन ने चेन्नई स्मैशर्स की सिंधु को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी. सिंधु ने भी जोरदार संघर्ष की बानगी पेश की, लेकिन अंतत: वह 8-11, 14-12, 2-11 से हार गईं. मारिन पहले गेम से ही लय में नजर आ रही थीं और उन्हें सिंधु से पहला गेम छीनने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने अहम समय पर जोरदार संघर्ष किया और जीत हासिल कर मैच को तीसरे निर्णायक गेम तक खींच ले गईं.

सिंधु ने खेले खराब शॉट्स
तीसरे गेम में सिंधु जैसे लय से पूरी तरह भटक गईं और मारिन ने एकतरफा अंदाज में यह गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और अपनी टीम हैदराबाद को बढ़त दिला दी.

Previous articleविदेशों में बैंक ATM की जगह यूज़ करते है ITM मशीन – विडियो
Next articleआखिर कब PAK के खिलाफ सेना का इस्तेमाल होगा: शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here