पांच गेंदबाजों के साथ फिर अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे कप्तान कोहली

0

एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी देखने को मिलेगी. कप्तान कोहली ने साफ कर दिया है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए पांच गेंदबाजों के फॉर्मूला पर ही चलेंगे.

विराट कोहली ने कहा, ‘मैं हमेशा से पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के पक्ष में रहा हूं क्योंकि टेस्ट मैचों में अधिक बल्लेबाजों के साथ खेलने भले ही हम 700 रन खड़ा कर लें लेकिन हमें विपक्ष की पूरी टीम को आउट भी करना पड़ेगा.’

साथ ही कोहली ने यह भी साफ किया कि विकेटकीपर के अलावा पांच बल्लेबाजों को बड़ा से बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी उठानी होगी. कोहली ने कहा, ‘आपको टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं. इसलिए विकेट कीपर के अलावा हमारे टॉप पांच बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि हम उन्हें दो बार आउट कर सकें.’

कोहली ने आगे कहा, ‘अगर हमें बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत हो तो भी हमें इतने रन बनाने होंगे कि हमें दूसरी बार बैटिंग करने की जरूरत ना पड़े. पिछले दो सीजन से हमारी यही सोच रही है और हम उसी सोच के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहते हैं कि हमारी गेंदबाजी 20 विकेट लेने के हिसाब से पर्याप्त रूप से मजबूत हो.’

Previous articleमोदी सरकार दलितों से उनके अधिकार छीन रही है: सोनिया
Next article‘विराट’ शतक से पहले दिन भारत के 4 विकेट पर 302 रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here