पांच साल में सारे काम पूरे होने का दावा नहीं कर सकता-पीएम मोदी

0

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब-जब देश की सबसे पुरानी पार्टी और उसके सहयोगी सत्ता में आते हैं, तब-तब शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में पहली बार यह भी स्वीकार किया कि अभी पूरा काम नहीं हुआ है और इसका दावा वह कर भी नहीं सकते.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैंने सारे काम पूरे कर लिए, वो 70 साल के बाद भी यह दावा नहीं कर सकते तो मैं 5 साल में कैसे कर सकता हूं. अब भी बहुत कुछ करना बाकी है और इसके लिए निरंतर प्रयास की जरूरत है.’ पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है और आप सभी 11 अप्रैल को एनडीए के पक्ष में मतदान करके भारी बहुमत से फिर मोदी सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस ने किया अंबेडकर का अपमान
प्रधानमंत्री जमुई लोकसभा सीट से एनडीए के घटक दल लोजपा के उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की ऐसी अनदेखी की जैसी किसी भी पार्टी ने नहीं की. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके विपक्षी यह झूठ फैला रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में फिर से आ गई तो पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म कर देगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब कांग्रेस और इसके सहयोगी सत्ता में होते हैं तो शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है. कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो आतंकवाद, महंगाई, हिंसा, भ्रष्टाचार, काला धन बढ़ जाता है जबकि देश की समृद्धि, इसकी विश्वसनीयता, सशस्त्र बलों का मनोबल और ईमानदारी के प्रति आदर घट जाता है.’उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले अंबेडकर को हराने के लिए सारे जतन किए थे.

परिवार को बांटे भारत रत्न
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने बाबासाहेब को हराने के लिए हरसंभव चीजें की, उसने लोगों के दिमाग से उनकी यादें खत्म करने की साजिश की. अपने परिवार के सदस्यों को भारत रत्न से सम्मानित करना याद रहा, लेकिन वह अंबेडकर को भूल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रयासों के कारण ही अंबेडकर को उनके निधन के कई साल बाद देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल सका.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी सत्ता में बीजेपी की वापसी पर सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण खत्म कर दिए जाने की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हमने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी कोटे का प्रावधान किया. समाज में कोई संकट पैदा किए बगैर हमने ऐसा किया और इससे पिछड़ों के आरक्षण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इसकी व्यवस्था अलग से की गई है.

पाकिस्तान का प्रवक्ता है विपक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें भारत के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत के पक्ष में खड़ी है लेकिन महामिलावटी बिल्कुल वैसी बातें करते हैं जैसी पाकिस्तान करता है. यह लोग पाकिस्तान के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैं. पीएम मोदी ने पूछा कि जमुई और नवादा को हिन्दुस्तान के हीरो चाहिए या फिर पाकिस्तान के पक्षकार चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पक्षकारों को यहां की जनता सजा देगी.

Previous articleराहुल के टुकड़े-टुकड़े गैंग के दोस्तों ने बनाया कांग्रेस का घोषणा पत्र-अरुण जेटली
Next articleपटेल के फीफा परिषद का सदस्य बनने से भारत को होगा काफी फायदा : AIFF उपाध्यक्ष