पाकिस्तान जाकर पलटी JIT, कहा- भारत ने गवाह पेश नहीं किए

0

पठानकोट हमलों की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तानी JIT ने बयान में गवाह पेश न किए जाने का जिक्र किया है. JIT के बयान में कहा गया है कि भारत ने पठानकोट हमले के मामले में JIT के सामने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया.

हालांकि पठानकोट और नई दिल्ली का दौरा करके जेआईटी के लौटने के बाद अपने पहले बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने देश में मीडिया में चल रहीं उन खबरों का कोई जिक्र नहीं किया जिनमें दावा किया गया है कि पठानकोट के हमले भारत ने कराये थे. बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में इन खबरों के लीक होने के बाद भारत में इसकी कड़ी निंदा हुई थी.

गौरतलब है कि 29 मार्च को पाकिस्तान की 5 सदस्यीय संयुक्त जांच टीम भारत पठानकोट हमलों की जांच के लिए आई थी. इस दौरान टीम ने पठानकोट एयरबेस का भी दौरा किया. लेकिन उसे सुरक्षा बल और गवाहों से सीधे पूछताछ करने की इजाजत नहीं दी गई थी. JIT में एक ISI सदस्य होने की वजह से भारत में इसका काफी विरोध भी हुआ था.

Previous articleबर्फ का ठंडा पानी पीने से कम हो सकती है दिल की धड़कन
Next articleशांति के टापू मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here