पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर ,नौशेरा में दागे मोर्टार

0

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सोमवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं. पाकिस्तान के इस उकसावे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते दिनों जवाबी कार्रवाई में सेना ने चार पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया था.

उधर राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान घायल हुए देहरादून निवासी 35 वर्षीय जवान लांस नायक संदीप थापा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सेना के सूत्रों के अनुसार, सुबह 6.30 बजे नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अकारण गोलीबारी की गई. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक दागे. सूत्रों के अनुसार, थापा भारतीय सेना में पिछले 15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस साल पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के चलते सात जवान शहीद हुए हैं.

Previous articleकश्मीर में मानवाधिकारों का हो रहा है उल्लंघन-ममता बनर्जी
Next articleघर के वास्तु दोष करने के लिए घर में इस तरह रखें मोर पंख