सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रही है, सेना के पीछे देश चट्टान की तरह खड़ा-पीएम मोदी

0

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में फटकार लगाई. पीएम ने कहा कि दुश्मन देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं बल्कि और तेज गति से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं अलग हैं, सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रही है. हमें चट्टान बनकर खड़े रहना है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पूरा देश एक है हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे सेना का मनोबल घटे. हमें ये बताना होगा कि देश किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा. दुश्मन देश हमारी प्रगति को रोकना चाहता है, लेकिन हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मिशन 2019 के लिए पीएम देश भर के 15 हजार स्थानों पर एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करे रहे हैं.

एक करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता नमो (NaMo) ऐप के माध्यम से पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे. बीजेपी इसे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस बता रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का मंत्र दे रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय से कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बनेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर व प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर लखनऊ महानगर में कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े.

यह संवाद बीजेपी देश के सभी 14 हजार मंडलों, 896 जिलों एवं महानगरों पर आयोजित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, जिन क्षेत्रों में शक्ति केंद्र उनके मंडल कार्यालय से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, वहां पर यह कार्यक्रम शक्ति केंद्र पर करने का प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ वीडियो कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण बीजेपी के फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल, यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई ऐप प्लेयर्स के माध्यम से किया जाएगा. पार्टी ने दावा किया कि मोदी के संबोधन विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए 10 करोड़ लोगों पहुंचेगा.

Previous articleपाक में हवाई उड़ानों पर रोक जारी,पाक के सभी राज्यों में हाई अलर्ट
Next article31 मार्च तक नहीं किया ये काम, तो नहीं चलेगा PAN Card