पाकिस्तान में 21 अक्टूबर से टीवी, रेडियो पर नहीं प्रसारित होंगे भारतीय कार्यक्रम, पूरी तरह लगा बैन

0

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. पाकिस्तान में टीवी, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रानिक मेडियम पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी(PEMRA) ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया.

भारतीय कार्यक्रमों पर बैन का ये फैसला 21 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से लागू होगा और किसी भी तरह के भारतीय कंटेंट का प्रसारण नहीं हो सकेगा. पाकिस्तान की सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तानी कार्यक्रमों को लेकर कड़े फैसले के बाद भारतीय कंटेंट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था. इस फैसले के साथ ये भी कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये बैन पाकिस्तान में केबल, रेडियो सभी तरह के माध्यमों पर लागू होगा.

इससे पहले 31 अगस्त को PEMRA ने ऐलान किया था कि जो चैनल अनुमति के दायरे से बाहर जाकर विदेशी कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं या अवैध डीटीएच सेट बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleवाल्मीकी समाज के लिये सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे
Next article3 दिसंबर को ही खत्म होगा जियो का फ्री डेटा ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here