पुलवामा अटैक: पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ‘टोटल धमाल’

0

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी अटैक से पूरा देश गुस्से में है। देश का हर नागरिक चाहता है कि भारत सरकार इन आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे। इसी बीच अजय देवगन ने भी एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा-पुलवामा हमले के बाद इस माहौल को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ की टीम ने फैसला लिया है कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।

हाल ही में सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ को भी पाकिस्तान में रिलीज किया गया था। जिसने वहां काफी अच्छा करोबार किया लेकिन 22 फरवरी में रिलीज हो रही ‘टोटल धमाल’ ने कारोबार की चिंता किए बिना फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज ना करने का फैसला लिया है।

फिल्म की बात करें तो इसमें अजय के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी हैं। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है। ये ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म के जरिए माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर 18 साल बाद फिर एक-साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।

Previous articleसुरक्षाबलों का मनोबल बहुत ऊंचा है, इस समय सेना का मनोबल बढ़ाने का वक्त है- राजनाथ सिंह
Next article19 फरवरी 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन