प्रदूषण रोकने में नाकाम है दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना

0

दिल्ली-एनसीआर में बढते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यनूल (एनजीटी) ने गंभीर रुख अपनाया है। एनजीटी ने प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी के मुताबिक हमारी ओर से दिए गए आदेश का अब तक दिल्‍ली सरकार की ओर से पालन नहीं किया गया जिसे कारण यह कदम उठाया गया।

बता दें कि अक्‍तूबर में भी एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाया था। प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं इससे पहल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को वायु प्रदूषण गतिविधियां रोकने में विफल रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

सीपीसीबी ने 29 नवम्बर को जारी दो अलग अलग नोटिस में इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि एसडीएमसी और ईडीएमसी आयुक्तों के खिलाफ उनके अधिकार क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण में असफल रहने के लिए अभियोजना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए।

Previous articleमौजूदा भारतीय बॉलिंग अटैक अब तक का सर्वश्रेष्ठ: लॉसन
Next articleभारत का घरेलू मुद्रा व्यापार का प्रस्ताव चीन ने ठुकराया