प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन

0

बड़वानी  – ईपत्रकार.कॉम |स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी बड़वानी में सोमवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्यमिता विकास के दो प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री एसआर बाभुलकर जिला समन्वयक केवीआईसी भोपाल रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री केएस सोलंकी, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया बड़वानी श्री सुनिल ढाका ने प्रशिक्षणार्थियो को नया व्यापार प्रारंभ करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

आरसेटी निदेशक श्री आरपी निगम ने बताया कि इन उद्यमियो को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बैंको से ऋण स्वीकृत किये गये थे। जिन्हें आरसेटी से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है, तत्पश्चात् ही बैंको द्वारा ऋण वितरण एवं अनुदान के संबंध में कार्यवाही की जाती है। इस योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। इस योजना के लिये ऑनलाईन आवेदन किये जाते है। विदित रहे की आरसेटी बड़वानी को इस वर्ष से इस योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण देने हेतु केवीआईसी भोपाल द्वारा प्राधिकृत किया गया है। पूर्व के कई वर्षो से हितग्राहियो को अन्य जिले में जाना पड़ता था।

Previous articleबजट 2018 : FMCG कंपनियां चाहती हैं कि आगामी बजट ग्रामीण बाजारों पर केंद्रित हो
Next articleयूजीसी नेट 2018 में हो सकते है ये महत्वपूर्ण बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here