फेंगशुई टिप्स: अगर आप भी पहनते है कटे-फटे कपड़े तो हो जाए सावधान

0

आजकल फेशन के इस दौर में लोगो में फटी हुई जींस पहनने का बहुत फैशन चल रहा है। लेकिन क्या आपको पता है की फेंगशुई में इसे अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु के अनुसार जो कपड़े हम पहनते है उनका भी हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। क्योकि वास्तु के अनुसार इस तरह के कपड़े हमारे लिए बैड लक लेकर आते हैं।

कभी भी ऐसे कपड़े पहनकर बाहर नहीं जाना चाहिए जो फ़टे हुए हो क्योकि ऐसे कपडे आपके गुड लक को बैड लक में बदल सकते है। ऐसे कपडे पहनने से घर में दरिद्रता आती है। इसलिए कभी भी फटे हुए कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए।

कई लोग शाम के समय कपडे धोकर सूखने को डाल देते है और रात भर कपडे बहार ही पड़े रहते है। लेकिन हम आपको बता दे की कपड़ो का रात भर बाहर पड़ा रहना अच्छा नहीं होता है। क्योंकि रात में एनर्जी निगेटिव घूमती रहती है, जो हमारे कपड़ों में भी आ जाती है और जब हम उन कपड़ों को पहनते हैं तो उसका असर हम पर भी होता है। इसीलिए हमे अच्छे कपड़े पहनने चाइये।

Previous articleXiaomi ने पावरफुल बैटरी के साथ लांच की इलैक्ट्रिक साइकिल
Next articleक्या आप जानते है मेहँदी से होने वाले फायदों के बारे में