फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो को लाएं ऐसे वापस

0

आजकल हम सभी ऐसे फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जो कि बढ़िया कैमरे और मेमोरी से लैस होता है | टेक्नोलॉजी के कारण आज हमारा फोन ही हमारा कैमरा बन गया है | मार्केट में रोज नए नए तरीके के मोबाइल फोन लॉन्च हो रहा है जिनमें आप बहुत सारे फोटो और वीडियो आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं | परंतु कई बार जाने अनजाने में अगर आपके फोन से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाए तो आप भी उन्हें वापस पाने के लिए परेशान हो सकते हैं | आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो को आसानी से वापस ला सकते हैं | आइए जानते हैं क्या है वह तरीका:

१. सबसे पहले आपको अपने android फोन में एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है Dumpster Photo & Video Restore इस ऐप को लगभग दस मिलियन बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है | इस ऐप को बलूटा नाम की कंपनी ने बनाया है | हालांकि यह ऐप फ्री में डाउनलोड की जा सकती है परंतु इस ऐप में कुछ एडवांस फीचर्स पेड भी है | जिसके लिए आपको ₹50 से लेकर ₹15000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं | हालांकि फ्री ऐप में आप आसानी से अपने डिलीट हो गए फोटो और वीडियो को वापस प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा |

2. ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद आप जब इसे ओपन करेंगे तब यह आपसे स्टोरीज रिलेटेड कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको देना पड़ेगा तभी यह ऐप सही से काम कर पाएगी |

3. एक बार आपने जब परमिशन दे दी उसके बाद यह ऐप आप के फोन में एक रीसायकल बिन क्रिएट कर देगी | इसके बाद आपके फोन में अगर कभी भी गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है तो वह आपको इस ऐप की रीसायकल बिन में मिल जाएगा जिसे आप सिलेक्ट करके आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं |

यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहते हैं कि यह ऐप्प रीसायकल बिन बनाने के लिए आपके स्टोरेज का इस्तेमाल करता है इस तरह आपके फोन की मेमोरी का कुछ हिस्सा रीसायकल बिन बनाने में लग जाता है | इससे आपको हो सकता है कि कुछ स्टोरेज कम मिले | हालांकि ऐप में आपको क्लाउड स्टोरेज की फैसिलिटी भी मिलती है जिसके लिए आपको हर महीने या सालाना स्टोरेज के हिसाब से पैसे देने होते हैं यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप को क्लाउड स्टोरेज चाहिए या नहीं | अगर आपके फोन में पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज उपलब्ध है तो आपको किसी भी तरह का कोई प्लान लेने की जरूरत नहीं है |

Previous article‘ट्विंकल डागरे हत्याकांड’: किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा-मुख्यमंत्री कमलनाथ
Next articleडोनाल्ड ट्रंप ने कहा -रूस, चीन, जापान और भारत जैसे देशों के साथ संबंध रखना अच्छा है