बालिकाएं दो कुलों का नाम रोशन करती है-विधायक भाण्डेर

0

दतिया  – ईपत्रकार.कॉम |शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय ग्राम प्रवास शिविर का सेरसा में समारोह पूर्वक किया गया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम पिरौनिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेरसा ग्राम पंचायत के सरपंच उत्तम सिंह यादव, साहित्यकार आलोक सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य सुनील शुक्ला ने की इस अवसर पर एनएसएस की छात्राये शिक्षक शिक्षकाये ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में शिविर में सफलता पूर्वक सहभागिता करने वाली छत्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओ को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में समाज मे व्यापक जगरूकता आयी है बालिकाएं यदि पढ़ेगी दो कुलो का नाम रोशन होता है बच्चों को शिक्षा के साथ गतिविधियो में भी भाग लेना चाहिए जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो सके स्कूलों में खेल संगीत नाटक योग एन एस एस स्काउट गाइड जैसी गतिविधियों का अवश्य संचालन होना चाहिए जिससे स्कूली छात्रों की क्षमताओं को विकसित किया जा सके अध्यक्षीय उद्बोधन में संकुल प्राचार्य शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना को छात्र निर्माण की पवित्र संस्था बताया सात दिवसीय शिविर की गतिविधियो का वाचन एन एस एस अधिकारी दीपा सक्सेना ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविंद बड़ेरिया, आनन्द तिवारी, राकेश गुप्ता, अभिराम शर्मा, गिरिजा यादव, प्रीति खरे, सोनम गुर्जर, वर्षा प्रजापति, वर्षा कुशवाहा, काजल वंशकार सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, स्कूल छात्र-छात्रायें व स्कूल का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Previous articleविकास कार्यो एवं जनता की मदद करना ही हमारा लक्ष्‍य – जनजातीय कार्य मंत्री श्री आर्य
Next articleगुना में परंपरागत ढंग से समारोहपूर्वक मनेगा गणतंत्र दिवस