बिना क्वॉलिटी गिराए ऑनलाइन ऐसे करें फोटो का साइज़ कम

0

कई बार हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं जब भी हमें किसी इमेज के साइज को कम करना होता है | इसके लिए या तो हमें फोटोशॉप या ऐसे कोई सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए | अब अगर आपको ऐसे किसी सॉफ्टवेयर की जानकारी नहीं है तो आप के लिए यह काम काफी मुश्किल सा हो जाता है | आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन ही बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का साइज बिना उसकी क्वालिटी को कम करें छोटा कर सकते हैं |

ऐसा करने के लिए आपको किसी तरह की विशेष जानकारी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सारा कार्य ऑनलाइन ही हो जाएगा | अगर आपको बेसिक इंटरनेट की जानकारी है तो आप यह काम चुटकी बजाते ही कर सकते हैं | आइए जानते हैं क्या है वह तरीका

टाइनी पीएनजी 
टाइनी पीएनजी एक ऐसी वेबसाइट है जो बहुत आसानी से पीएनजी और JPEG फाइलों को कंप्रेस करने का कार्य कर सकती है | फोटो को कंप्रेस करने के लिए यह स्मार्ट lossy कंप्रेशन टेक्निक का उपयोग करती है | इस तकनीक में इमेज मैं मौजूद Colors को बड़ी ही सावधानी से कम कर दिया जाता है जिसे हम आसानी से पहचान भी नहीं सकते | ऐसा करने से इमेज का साइज ऑटोमेटिकली कम हो जाता है | यह वेबसाइट फोटो की ट्रांसपेरेंसी को भी बनाए रखता है | आइए जानते हैं इस वेबसाइट के जरिए हम कैसे फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं :

1. सबसे पहले आपको जिस फोटो का साइज कम करना है उसे आपको वेबसाइट में दिए गए अपलोड बॉक्स में सिलेक्ट करना होगा यह बॉक्स आपको वेबसाइट के टॉप पर ही मिल जाएगा | अगर आप एक साथ ज्यादा इमेजेस को कंप्रेस करना चाहते हैं तो आप यहां पर एक साथ 20 इमेजेस को सिलेक्ट कर सकते हैं | आप को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की कोई भी इमेज 5 MB से ज्यादा की ना हो |

2. इमेज सिलेक्ट करने के बाद यह वेबसाइट उसे कंप्रेस करना शुरु कर देगी और एक बार प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको स्क्रीन पर दो बटन दिखाई देंगे | पहले बटन में सेव टू ड्रॉप बॉक्स लिखा होगा यानी इस बटन को क्लिक करते से ही आपकी है इमेज आपके ड्रॉप बॉक्स में जाकर सेव हो जाएगी | दूसरे बटन पर आपको डाउनलोड ऑल लिखा हुआ दिखाई देगा जिसको क्लिक करते ही आपके द्वारा सिलेक्ट की गई सारी इमेजिस जीप फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएंगी |

3. सबसे आखरी में आपको यह वेबसाइट यह भी बता देगी कि उसने कितने परसेंट से आपकी इमेज को कंप्रेस कर दिया है |

Previous articleमुख्‍यमंत्री 27 अगस्‍त को चंदेरी आयेंगे
Next articleएक निम्बू करेगा घर के सभी वास्तु दोष को दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here