बैडमिंटन : सिंधु इंडिया ओपन फाइनल में, मारिन से भिड़ेंगी

0

रियो ओलम्पिक-2016 रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शनिवार को योनेक्स इंडिया ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.

सिंधु ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शनिवार को दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-18, 14-21, 21-14 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल में सिंधु का सामना मौजूदा ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा. मारिन ने ही रियो ओलम्पिक-2016 के फाइनल में मात देकर सिंधु को स्वर्ण हासिल करने से रोक था. सिंधु के पास उसका हिसाब बराबर करने का यह अच्छा मौका होगा.

मारिन ने पहले सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामाकुची को मात दी. मारिन ने जापानी खिलाड़ी को आसानी से 21-16, 21-14 से हरा

Previous articleनवरात्रि पर घर लें लाएं ये चीजें, नहीं होगी पैसों की कमी
Next articleयूपी को योगी ने पाकिस्तान बनने से बचाया-साध्वी प्राची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here