बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, ट्वीट कर दी जानकारी

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे को लेकर बुरी खबर है. वो इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी और उससे हो रही जंग की खुद जानकारी दी.

सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल की तरह फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.’

सोनाली ने लिखा, “मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं. इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं. हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं. मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है.”

सोनाली बेंद्रे से पहले अभिनेता इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी. उन्हें ब्रेन की बीमारी है. वो इस वक्त लंदन में इलाज करवा रहे हैं. बताते चलें कि कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं. मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी. सोनाली के प्रशंसक और तमाम लोग चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री भी कैंसर से जंग लड़कर वापस आए.

मुंबई में जन्मी सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में साल 1994 में आग फिल्म से कदम रखा. अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. आमिर खान की फिल्म सरफरोश में अभि‍नय के लिए सोनाली को IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के खि‍ताब से नवाजा गया. ना सिर्फ फिल्मों बल्कि एड जगत में भी सोनाली ने खूब नाम कमाया, उन्हें निरमा वॉशिंग पाउडर जैसे विज्ञापनों से खूब पहचान मिली. उन्होंने 12 नवंबर 2002 को फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी रचाई. 11 अगस्त 2005 को, उन्होंने ब्रेक कैंडी अस्पताल में अपने बेटे रणवीर को जन्म दिया.

Previous articleइंजीनियर के लिए इस विभाग में निकली है जॉब्स,जल्द करे आवेदन
Next articleहर काम में उत्तम फल देते हैं शुभ मुहूर्त