बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी

0

बोर्ड एग्‍जाम में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में अगर आप अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं…

परीक्षा से पहले होने वाले तनाव से बचने का ये है सबसे सही तरीका…

1. उन चैप्टर्स पर नजर ज्यादा रखें, जिनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं.
2. पिछले पांच साल के क्वेस्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
3. तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो, आप जब तक रिवीजन नहीं करेंगे, मार्क्स अच्छे नहीं आ सकते. क्योंकि रिवीजन के दौरान ही कई डाउट्स क्लीयर होते हैं.
4. जो भी पढ़ें उसका शॉर्ट नोट्स बनाते रहें. परीक्षा में जब कम समय बचेगा तब रिवीजन में इससे मदद मिलेगी.
5.जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उनकी तैयारी पहले करें.
6. परीक्षा है इसका मतलब यह नहीं कि आप हर समय पढ़ते ही रहें. बेहतर होगा कि आप पढ़ाई के बीच थोड़ा वक्त निकालकर टीवी देखें, खेलें, परिवार से बात आदि करें. इससे आपका दिमाग रिफ्रेश होगा और आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे.
7. मैथ्स एक ऐसा विषय है, जिसकी प्रैक्ट‍िस आप जितनी ज्यादा करेंगे, मार्क्स उतने ही अच्छे आएंगे. दिन में कम से कम तीन से चार घंटे मैथ्स बनाएं और फिर देखें मैथ्स में कितने अच्छे मार्क्स आते हैं.

Previous articleतो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!
Next articleइस छोटे से पेन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here