भारतीय अर्थव्यवस्था में तीव्र सुधार जारी रहेगा: वित्त मंत्रालय

0

मुंबईः आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से देश में सबसे तेजी से वृद्धि दर वाले दायरे में आ गया है तथा आने वाले दिनों में सुधार और भी तीव्र होगा। तीसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर 5 तिमाहियों में सबसे अधिक रही। इससे पहले जुलाई सितंबर 2016-17 में यह 7.5 प्रतिशत रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही।

गर्ग ने एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, “हम पहले ही कह चुके हैं कि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही से हम निम्नतम स्तर से उठना शुरू हो गए और हम बहुत तेज वृद्धि दर्ज करेंगे। दूसरी व तीसरी तिमाही ने इसका प्रमाण दे दिया।” उन्होंने कहा तीसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर ने हमें दुनिया के सबसे तेज वृद्धि वाले दायरे में ला दिया। मुझे तीव्र वृद्धि आगे जारी नहीं रहने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा। मैं अभी दहाई अंक की वृद्धि की बात नहीं कर रहा लेकिन निश्चित रूप से बहुत मजबूत वृद्धि होगी।

Previous articleजीत के बावजूद टीम की इस बड़ी कमजोरी से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित
Next articleबिप्लब की ताजपोशी के बाद बोले मोदी- आज त्रिपुरा में दीवाली आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here