भारतीय तेज आक्रमण मुझे अतीत के कैरेबियाई आक्रमण की याद दिलाता है : लारा

0

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने गुरूवार को मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन्हें अतीत के कैरेबियाई तेज आक्रमण की याद आती है। भारत के जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2018 में टेस्ट मैचों में 142 विकेट लिए। यह पूछने पर कि इस भारतीय टीम में क्या खास है, लारा ने कहा, ‘भारत का तेज आक्रमण। मैने वेस्टइंडीज में देखा। बुमराह, शमी, यादव, भुवनेश्वर सभी बेहतरीन तेज गेंदबाज है।’

उन्होंने कहा, ‘ये मुझे अस्सी और नब्बे के दशक की वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाते हैं। टीम की क्षमता का आकलन करने के लिये रिजर्व बेंच की ताकत को आंकना जरूरी है। इसके मायने है कि आपके पास उम्दा आक्रमण है।’ यहां ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज’ के लांच के लिए आए लारा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वह शानदार कप्तान है। अपने प्रदर्शन के जरिए वह मोर्चे से अगुवाई करता है। खेल के सभी पहलुओं में और मैदान से बाहर भी। महेंद्र सिंह धोनी ने नींव रखी और अब कोहली अलग तरीके से टीम को आगे ले जा रहा है।’ लारा ने कहा, ‘भारतीय टीम सही दिशा में जा रही है। खेल से जुड़े सर्वश्रेष्ठ लोग इसके पास है और इसका फायदा मिल रहा है।’

Previous articleफोल्डेबल डिस्प्ले वाला Moto RAZR 13 नवंबर को हो सकता है लॉन्च
Next articleसर्जिकल स्ट्राइक की बात करने पर कांग्रेस का पेट दर्द बढ़ जाता है-पीएम मोदी