भारतीय सेना ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के तीन सैनिक मार गिराए

0

जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान आज शहीद हो गया। भारतीय सेना फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के तीन सैनिक मार गिराए। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ जवान कांस्टेबल सुरेश शहीद हो गया। वह तमिलनाडु का निवासी था।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरएसपुरा सेक्टर में सीमा पर चौकियों और असैन्य इलाकों में रात नौ बजे गोलीबारी शुरू हुई थी। पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले अरनिया क्षेत्र में गिरे और कई गांव भी इससे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अत्यंत सर्तक रहने को कहा है।’’ बहरहाल, गांव वालों को अभी तक उनके स्थान से हटाया नहीं गया है।

Previous article18 जनवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleतूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here