भारत के लिए 10% वृद्धि हासिल करना एक चुनौती: कांत

0

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने आज कहा कि भारत सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है लेकिन देश के सामने अगले 30 साल तक 9 से 10 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की चुनौती है। नीति आयोग द्वारा फ्रांस के निवेशकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

स्टार्टअप के बारे में कांत ने कहा कि देश ने दुनिया में एक बेहतरीन स्टार्टअप माहौल सृजित किया है और ये उद्यम काफी बेहतर काम कर रहे हैं। नीति आयोग के सीईओ ने कहा, ‘‘हम अब स्थिति में बदलाव देख रहे हैं। सिलिकन वैली तथा सिंगापुर के स्टार्टअप अब भारत में अपना केंद्र बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूरोप की ओर मत देखिए। यह काफी छोटा बाजार है। अमेरिका में अपना समय बर्बाद मत कीजिए। एक अरब से अधिक आबादी वाला भारत की ओर देखिए।’’ कांत ने आगे कहा कि भारत जनसंख्या बदलाव से गुजर रहा है और 72 प्रतिशत आबादी युवा है।

Previous articleBJP कर रही है येदियुरप्पा को फिर से CM पद पर बैठाने की बेशर्मी: शिवसेना
Next articleभारतीय सेना में होनी है भर्तियां, जल्द करे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here