भारत में घट रही हिंदू आबादी, फल-फूल रहे हैं अल्पसंख्यक: किरेन रिजिजू

0

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारत में हिंदू आबादी कम हो रही है क्योंकि वह दूसरे लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं कराते, जबकि कुछ अन्य देशों के विपरीत हमारे यहां अल्पसंख्यक फल फूल रहे हैं। रिजिजू के इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है। रिजिजू ने ट्वीट कर कहा,

‘भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है क्योंकि हिंदू कभी लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं कराते। लेकिन हमारे आसपास के कुछ अन्य देशों के विपरीत भारत में अल्पसंख्यक बढ़ रहे हैं।’

अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर अरणाचल प्रदेश को हिंदू राज्य में बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। इसके जवाब में ही रिजिजू ने यह बयान दिया था।

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘क्यों कांग्रेस इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान दे रही है? अरुणाचल प्रदेश के लोग एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर रहते हैं। कांग्रेस को ऐसे उकसाने वाले बयान नहीं देने चाहिये। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। सभी धार्मिक समूह आजादी से और शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं।’ मोदी सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू मूलत: अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं।

Previous articleकहीं आपका जन्‍म राक्षस गण में तो नहीं हुआ
Next articleअब अप्रैल से ऑनलाइन निकाल सकेंगे पी.एफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here