भारत में पहले से ही कई सूक्ष्म वित्त संगठन सफलतापूर्वक परिचालन कर रहे हैं-मोहम्मद यूनुस

0

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस का कहना है कि उन्हें भारत में अपने ग्रामीण बैंक का परिचालन स्थापित करने की कोई वजह नजर नहीं आती। बंगलादेश के ग्रामीण बैंक के संस्थापक यूनुस को सूक्ष्म वित्त क्षेत्र का दिग्गज माना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में पहले से ही कई सूक्ष्म वित्त संगठन सफलतापूर्वक परिचालन कर रहे हैं। इनमें से कई उनके ग्रामीण बैंक के मॉडल पर ही चल रहे हैं। ऐसे में यहां ग्रामीण बैंक का परिचालन शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है।

यूनुस ने कहा कि वह भारतीय नीति निर्माताओं से एक अलग बैंकिंग कानून बनाने का प्रस्ताव कर रहे हैं जिससे गरीबों के लिए विशेष बैंक की स्थापना को अनुमति मिल सके। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मैंने उन्हें सफल सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एम.एफ.आई.) को सीमित बैंकिंग लाइसैंस देने का सुझाव दिया है जिससे वे जमा स्वीकार कर सकें और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें तथा अपने परिचालन का तेजी से विस्तार कर सकें।’’

Previous articleसूर्यास्त के बाद किसी बाहरी व्यक्ति को न देें ये सामान, लक्ष्मी रूठ कर चली जाएंगी
Next articleना गौर कर मेरे तरकीब-ए-मुहब्बत पर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here